bharat got its first water metro

भारत को मिली पहली वॉटर मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया।

पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई मेट्रो कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी।

पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई मेट्रो कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी।

इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1,137 करोड़ रुपए है।

इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1,137 करोड़ रुपए है।

वाटर मेट्रो कोच्चि में और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को मैन्युफैक्चर किया है।

पैसेंजर सर्विस के लिए कुल 78 इकोफ्रैंडली बोट चलेंगीं। इनमें से 23 बोट 100 यात्रियों को ले जा सकती हैं, बाकी 55 बोट 50 यात्रियों को कैरी कर सकती हैं।

यह कटमैन फैरी डिजाइन्ड बोट है। इसकी लंबाई 24.8 मीटर है। इसमें एक बार में 100 पैसेंजर ट्रैवल कर सकते हैं।

वाटर मेट्रो में लिथियम टाइटनेट ऑक्साइड (LTO) बैटरी लगी है। बैटरी की कैपेसिटी 122 kWh है। ये 15 मिनट में चार्ज हो सकती है।

Thank's For Watching

Thank's For Watching