बालों का झड़ना कैसे बंद करें Oil बनाने की विधि जानिए

अगर आपको भी अपने जीवन में यह समस्या है कि बालों का झड़ना कैसे बंद करें oil कैसे बनाएं जिससे कि हमारे बाल झड़ना तुरंत बंद हो जाए तो इसका रामबाण सोलुशन आज हम लेकर आए हैं।

इसे भी पढ़े :- बालों को घना बनाने का राज आप भी पढ़िए

वैसे तो आज के समय में बाजार में कई ऐसे तेल मौजूद है जिनसे यह कहा जाता है कि इन्हें लगाने से आपके बाल मजबूत भी होते हैं और झड़ना बंद हो जाते हैं, लेकिन इनकी कोई गारंटी नहीं होती कि इन में कोई केमिकल मिला होगा या नहीं इसलिए आज हम हमारे आयुर्वेद से लेकर आए हैं कुछ ऐसे असरकारक तत्वों से बना घरेलू तेल जिसे लगाने से बालों का झड़ना बड़ी तेजी से बंद हो जाता है।

आज हम आपको सबसे सरल और असरकारक एक ऐसा प्रयोग बता रहे हैं जिनके प्रयोग से आप कुछ ही दिनों में अपने झड़ते हुए बालों को रोक पाएंगे और उन्हें मजबूत घना और काला कर पाएंगे यह उपाय काफी सिंपल है आप आसानी से इसे घर में कर सकते हैं और इसमें लगने वाली सारी सामग्री आपके घर पर हमेशा मौजूद रहती होगी।

तो आइए हम यहां आज जानते हैं कि बालों को मजबूत बनाने के लिए घरेलू रामबाण तेल कैसे बनाया जाता है।

आवश्यक सामग्री

  • 100 ग्राम अदरक का रस
  • 100 ग्राम प्याज का रस
  • 1 सूती कपडा
  • 1 स्प्रे बोतल

बनाने की विधि

सबसे पहले आपको अदरक को छिल लेना है और फिर उसका रस निकालना है, ठीक इसी तरह से आपको अदरक के समान ही प्याज को भी छिलना है साथ ही उसका भी रस निकाल लेना है।

जब दोनों का रस निकल जाए तो इन्हें एक सूती कपड़े से अच्छी तरीके से छान लें और छानने के बाद इसे किसी स्प्रे करने वाली बोतल या अगर बोतल आपके पास मौजूद नहीं है तो किसी भी बोतल में आप इसे रख सकते हैं सिर्फ इन दो ही चीजों से आपका असरकारी तेल तैयार हो चुका है।

उपयोग विधि

जिस तरीके से इस तेल को बनाना आसान है उसी तरीके से इसका इस्तेमाल करना उससे भी ज्यादा आसान है। इसके इस्तेमाल करने के तरीके में सिर्फ आपको यह बात ध्यान रखनी है कि आपको इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो-तीन बार रात के समय करना है।

इसमें आपको रात में सोने से पहले अपने बालों के ऊपर इसे स्प्रे करना है अगर स्प्रे की बोतल आपके पास नहीं है तो आप हल्के हाथों से अपने बालों के ऊपरी भाग और उनकी जड़ों पर इस ऑयल को लगा सकते हैं, इस ऑयल को लगा देने के बाद आपको रात भर उन्हें उसी हालत में छोड़ देना है,

सुबह उठने के पश्चात आपको अपने बालों में किसी भी प्रकार का कोई भी शैंपू या कंडीशनर उपयोग नहीं करना है सिर्फ नॉर्मल ठंडे पानी से आप अपने बालों को धो लें। यह विधि आपको लगातार 20 से 25 दिनों तक करते रहना है। कुछ समय के बाद देखेंगे कि आप आपके बालों में एक चमक दिख रही होगी उसके साथ ही आपके बाल पहले की तुलना में काफी घने हो गए होंगे साथ ही जो बालों का झड़ना चालू था वह भी काफी हद तक रुक गया होगा।

इसके साथ ही आपको कुछ दिनों तक किसी दुसरे तेल का उपयोग नहीं करना है अगर आप तेल का उपयोग करना चाहते हैं तो आंवले का या खोपरे का तेल भी आप उपयोग में लाए और वह भी काफी कम मात्रा में ताकि जो हम तेल का उपयोग रात्रि के समय सोते समय कर रहे हैं उसका लाभ हमें मिलता रहे।

एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि तेल ज्यादा पुराना ना होने पाए उसके पहले इसे खत्म कर दें आपको इसे एक बार बनाना है और इसका प्रयोग सिर्फ एक या दो बार ही करना है हर बार जब भी आप इसका प्रयोग करेंगे सिंपल सा विधि है बनाने का आप 10 मिनट में से बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।

यह ऑयल बनाने में जितना सिंपल आपको दिखाई दे रहा है उतना ही असरकारक है क्योंकि अदरक और प्याज में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो आपके बालों को घना, काला करने के लिए काफी उपयुक्त होते हैं। आपने देखा होगा कि बाजार में कई ऐसे तेल मौजूद है जिन पर लिखा होता है इसमें प्याज का रस है या फिर अदरक का रस है लेकिन इन केमिकल युक्त तत्वों का प्रयोग करने से पहले क्यों ना हम ओरिजिनल का ही उपयोग करें जो हम खुद अपने हाथों से तैयार करेंगे।

यह भी पढ़े:-एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

आज हमने जाना बालों का झड़ना कैसे बंद करें Oil बनाने की सरल विधि इसे आसानी से अपने घर में बनाये और लाभ प्राप्त करे

Disclaimer :-उपरोक्त बताई हुई जानकारी हमारे आयुर्वेद से ली गई है लेकिन फिर भी हम आपसे यही अनुरोध करते हैं कि अगर आपको कोई भी विशेष शारीरिक समस्या है तो इसका उपयोग करने से पहले आप एक बार अपने डॉक्टर से जरूर विचार विमर्श करें क्योंकि कभी-कभी किसी व्यक्ति को अदरक और प्याज से एलर्जी भी होती है तो उनके लिए इसका उपयोग करना हानिकारक हो सकता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

हमारे साथ Telegram पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

हमारे साथ Google news पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment