Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम है सीखो कमाओ योजना। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों उद्योगों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:-सरकार दे रही है हर माह 1000 रूपए , आप भी करे आवेदन
ट्रेनिंग के साथ दिए जाने वाले स्टाइपेंड उनकी शिक्षा के ऊपर निर्भर करेगा जैसे कि 12वीं पास युवाओं को 8 हजार रूपए, आईटीआई पास युवाओं को 8500 रूपए, डिप्लोमा पास युवाओं को 9000 तथा उच्च शिक्षित युवाओं को 10000 रूपए प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत 1 अगस्त से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ता की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी और उनका पहला स्टाइपेंड 1 सितंबर को उन्हें प्राप्त हो जाएगा। जिसमें सरकार द्वारा स्टाइपेंड का 75% तथा ट्रेनिंग कंपनी द्वारा 25% दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 1 करोड़ रूपए का बजट भी रखा है।
इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा इस योजना से प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख युवाओं को लाभ दिए जाने का सुनिश्चित किया गया है।
पात्रता
- आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक 12वीं/आईटीआई पास या उच्च शिक्षा प्राप्त हो।
- आवेदक 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए।
जरुरी दस्तावेज़
- आवेदक का बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए और DBT इनेबल होना आवश्यक है।
- आवेदक का समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
- आवेदक का फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
- आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आवेदक की 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक की बैंक खाते की जानकारी
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक की समग्र आईडी।
योजना का कार्यकाल
- 15 जून 2023 से युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों का पंंजीयन शुरु होगा।
- 25 जून 2023 से युवाओं का रजिस्ट्रेशन शुरु होंंगा।
- 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्लेसमेंट किए जाएंगे।
- 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों के बीच कॉन्ट्रेक्ट किया जाएगा।
- 1 अगस्त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा।
- 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टायपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
आयु सीमा
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana इस योजना में सम्मिलित होने के लिए युवाओ की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष निश्चित की गई है।
योजना से लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देने के पश्चात उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वह युवाओं को प्रशिक्षित कर के उन्हें उनके भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं अगर व्यक्ति के हाथों में किसी प्रकार का हुनर आ जाएगा तो उसे कभी भी बेरोजगार नहीं घूमना होगा। इस योजना के माध्यम से 1 साल में लगभग 100000 युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी इस योजना के अंतर्गत युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उसी संस्थान में स्थाई रूप से रोजगार भी प्राप्त कर सकता है। योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों का चयन अभी तक किया जा चुका है।
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए आपको दी गई ऑफिशियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ के माध्यम से अपना आवेदन करना होगा। जानकारी के लिए आप मुख्यमंत्री की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।